Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 550 अंको की तेजी, निफ्टी 23990 के पार खुला

- सेंसेक्स 552.30 अंक बढ़कर 79,105.50 पर खुला
- निफ्टी 145.45 अंक बढ़कर 23,997.10 पर खुला
- भारतीय रुपया आज 85.11 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (21 अप्रैल 2025, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 552.30 अंक यानि कि 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,105.50 के स्तर पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 145.45 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,997.10 के स्तर पर खुला।
बात करें भारतीय रुपया की तो सोमवार को इसमें बढ़त दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजूबूत होकर 85.11 पर खुला। इससे पहले बीते गुरुवार की सुबह भारतीय रुपया 20 पैसे बढ़कर 85.48 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 31 पैसे बढ़कर 85.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सत्र में बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स में 350 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 23,950 पर कारोबार करते नजर आया।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (17 अप्रैल 2025, गुरुवार) में बाजार की शुरुआत गिारवट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 173.72 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,870.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 61.90 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,375.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1,508.91 अंक यानि कि 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,553.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 414.45 अंक यानि कि 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,851.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 April 2025 9:33 AM IST