आज मुहर्रम के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, अगस्त माह में इन दिनों में नहीं होगा कारोबार

Share market: Today the stock market will be closed due to Muharram
आज मुहर्रम के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, अगस्त माह में इन दिनों में नहीं होगा कारोबार
शेयर मार्केट आज मुहर्रम के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, अगस्त माह में इन दिनों में नहीं होगा कारोबार
हाईलाइट
  • BSE हो या NSE दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 अगस्त 2022, मंगलवार) मुहर्रम (Muharram) के मौके पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में आज दिन के सत्र में कारोबार नहीं होगा।

हालांकि शाम के सत्र में MCX, NCDEX और BSE पर कारोबार खुला हुआ है और ट्रेडर्स शाम के सत्र में ट्रेडिंग कर सकेंगे। वहीं कल बुधवार से बीएसई और एनएसई दोनों में सामान्य कारोबार शुरू होगा। 

इसके अलावा अगस्त माह में अन्य दो दिन भी बाजार में कारोबार नहीं होगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। वहीं 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर मार्केट बंद रहेगा। शेयर बाजार के अवकाश की जानकारी आप बीएसई (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर ले सकते हैं।

9 और 31 तारीख को शाम को होगा कारोबार
अगस्त 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 9 और 31 तारीख की छुट्टी को शाम के सत्र में बाजार खुला रहेगा। सामान्य तौर पर बाजार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है। वहीं, 15 अगस्त 2022 को सुबह और शाम दोनों सत्रों में कमोडिटी सेगमेंट में ट्रेडिंग निलंबित रहेगी।


 

Created On :   9 Aug 2022 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story