Opening Bell: बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,070 के पार

Opening Bell: बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,070 के पार
Opening Bell: बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,070 के पार
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.44 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 36.70 अंक या 0.30% की तेजी के साथ 12072.50 पर
  • सेंसेक्स 130.98 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 41044.80 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजट 2020 पेश होने के एक दिन पहले भारतीय शेयर बजार में तेजी का रुख है। शुक्रवार को सेंसेक्स 130.98 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 41044.80 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.30% की तेजी के साथ 12072.50 पर खुला है। लगभग 473 शेयरों में तेजी, 142 शेयरों में गिरावट और 32 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इन शेयरों में तेजी
यस बैंक, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज के शेयरों में तेजी देखने को मिल हैं। जबकि विप्रो, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा

4 पैसे मजबूत होकर 71.44 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.44 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 71.48 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 284.84 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 पर और निफ्टी 93.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,035.80 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,380.14 के ऊपरी स्तर व 40,829.91 के निचले स्तर को छुआ था। वहीं निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में 12,150.30 के ऊपरी और 12,010.60 के निचले स्तर को छुआ था।

Created On :   31 Jan 2020 4:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story