गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज नहीं होगा कारोबार

Share market: There will be no business today on occasion of Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज नहीं होगा कारोबार
शेयर बाजार  गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज नहीं होगा कारोबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश भर में हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को "गणेश चतुर्थी" का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, जो कि आज से शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर शेयर देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (31 अगस्त 2022, बुधवार) बंद रहेगा। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई आज बंद रहेंगे।

मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि शाम के सत्र में बाजार खुला रहेगा।

शेयर बाजार के अवकाश की जानकारी आप बीएसई (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर ले सकते हैं। 01 सितंबर 2022, गुरुवार को शेयर बाजार में सामान्‍य तौर तरीके से कारोबार होगा।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (30 अगस्त 2022, मंगलवार) बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सुबह के सत्र में जहां सेंसेक्स 411.68 अंक बढ़कर 58384.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 134.90 अंक ऊपर 17447.80 के स्तर पर खुला था।  

जबकि  शाम को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानि कि 2.70% बढ़कर 59,537.07 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 446.40अंकों यानि कि 2.58% के काफी बड़े दैनिक समयाविधि लाभ के साथ 17759.30 पर बंद हुआ था।

 

Created On :   31 Aug 2022 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story