दशहरा के अवसर पर बीएसई और एनएसई पर आज नहीं होगा कारोबार
- मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (05 अक्टूबर 2022, बुधवार) दशहरा (Dussehra) के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। आज मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी आज ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि 06 अक्टूबर को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।
बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, अक्टूबर में 3 दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसमें दशहरा के अलावा 24 अक्टूबर को दिवाली और 26 अक्टूबर को दिवाली प्रतिप्रदा के मौके पर बाजार बंद रहेगा। हालांकि, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेगा जिसकी टाइमिंग की जानकारी मार्केट द्वारा दी जाएगी।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 अक्टूबर 2022, मंगलवार) बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 के स्तर पर कारोबार पर था। वहीं निफ्टी को 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।
जबकि शाम को भी बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। जब सेंसेक्स 1276.66 अंकों यानि कि 2.25% की तेजी के साथ 58,065.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 386.95 अंकों यानि कि 2.29% की बढ़त के साथ 17274.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   5 Oct 2022 10:08 AM IST