स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नहीं होगा कारोबार
- 16 अगस्त को बाजार में फिर से सामान्य रूप से कारोबार शुरू होंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (15 अगस्त 2022, सोमवार) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंद रहेगा। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज देश के सभी ट्रेडिंग बाजार बंद रहेंगे और इक्विटी, करेंसी और डेरिवेटिव सेगमेंट में सोमवार को कोई काम नहीं होगा। कमोडिटी खंड में, सुबह और शाम दोनों सत्र में कारोबार निलंबित रहेगा।
आपको बता दें कि, मंगलवार यानी 16 अगस्त, 2022 को बाजार जहां कारोबार के लिए खुला रहेगा, वहीं, इस दिन पारसी नव वर्ष के उपलक्ष्य में डिपोजिटरी बंद रहेंगी। इसलिए पारसी नववर्ष के कारण 16 अगस्त 2022 को बंदोबस्ती अवकाश है।
इसके अलावा अगस्त माह में अन्य दो दिन भी बाजार में कारोबार नहीं होगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। वहीं 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर मार्केट बंद रहेगा। शेयर बाजार के अवकाश की जानकारी आप बीएसई (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर ले सकते हैं।
अगस्त 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 31 तारीख की छुट्टी को शाम के सत्र में बाजार खुला रहेगा। सामान्य तौर पर बाजार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है।
Created On :   15 Aug 2022 1:27 PM IST