Share market: गुड फ्राइडे के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद
डिजिटल डेस्क। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) गुड फ्राइडे के अवसर पर आज (10 अप्रैल) बंद रहेंगे। धातु और सराफा सहित थोक कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे। साथ ही विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में भी कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी।
तेजी में बंद हुआ था बाजार
वहीं इससे पहले 9 अप्रैल (गुरुवार) को सेंसेक्स 1,265.66 अंक या 4.23% बढ़कर 31,159.62 पर, जबकि निफ्टी 363.15 अंक या 4.15% की बढ़त के साथ 9,111.90 पर बंद हुआ था। निफ्टी पर एमएंडएम, मारुति सुजुकी, सिप्ला, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स थे। जबकि एचयूएल, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब, इंडसइंड बैंक और यूपीएल टॉप लूजर्स थे।
वहीं सेक्टरोल इंडेक्स में बैंक, मेटल, इन्फ्रा और एनर्जी बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं ऑटो इंडेक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3 प्रतिशत की तेजी आई थी। वहीं भारतीय रुपया 76.55 प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद मामूली रूप से 76.28 प्रति डॉलर पर समाप्त हुआ था।
Created On :   10 April 2020 9:36 AM IST