देश के बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर हुआ बंद

Sensex closes by 582 points; countrys markets up
देश के बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर हुआ बंद
देश के बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर हुआ बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 581.64 अंकों की तेजी के साथ 39,831.84 पर और निफ्टी 159.70 अंकों की तेजी के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला और 581.64 अंकों या 1.48 फीसदी तेजी के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,917.01 के ऊपरी और 39,254.12 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.48 अंकों की तेजी के साथ 14,602.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.30 अंकों की तेजी के साथ 13,383.60 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.80 अंकों की तेजी के साथ 11,643.95 पर खुला और 159.70 अंकों या 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,809.40 के ऊपरी स्तर और 11,627.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (4.25 फीसदी), धातु (4.19 फीसदी), ऊर्जा (1.99 फीसदी), औद्योगिक (1.98 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (4.39फीसदी) में गिरावट रही।
 

Created On :   29 Oct 2019 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story