Fuel Price: आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा बोझ, लगातार आठवें दिन पेट्रोल- डीजल हुआ महंगा
- डीजल के दाम में 25 से 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई है
- पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर भारी बोझ बढ़ा दिया है। हालात यह कि कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर के करीब जा पहुंची है। वहीं आज (16 फरवरी, मंगलवार) फिर भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने दोनों ईंधन के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। यह लगातार आठवां दिन है जब ईंधन के भाव बढ़े हैं।
आज पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी है। वहीं डीजल के दाम में भी 25 से 38 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले कल पेट्रोल की कीमत 25 से 26 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी थी। वहीं डीजल के दाम में भी 29 से 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है बैन, RBI ला सकती है डिजिटल करंसी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 95.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.54 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 91.45 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 79.70 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 86.72 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.29 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 84.77 रुपए चुकाना होंगे।
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को भारत रत्न देने की मांग
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   16 Feb 2021 3:51 AM GMT