Fuel Price: पेट्रोल- डीजल की कीमत में 2.50 रुपए तक की गिरावट! जानें आज के दाम
- करीब 17 दिनों में ढाई रुपए तक घट गई पेट्रोल डीजल की कीमत
- डीजल की कीकमत में 14 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज हुई
- पेट्रोल की कीमतों में आज 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में साल 2020 की शुरूआत से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अंतिम सप्ताह में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है। मंगलवार (28 जनवरी) सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है, जबकि डीजल को 14 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ।
आज दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। जबकि दूसरी ओर चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ। इसी तरह दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर, मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर तक की गिरावट आई दर्ज की गई है।
चीन के कोरोनावायरस से बाजार में मची हलचल, चढ़े सोने और चांदी के भाव
इतनी घट गई कीमत
देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.59 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 79.21 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 76.22 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.44 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।
डीजल की कीमत
जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 66.58 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 69.79 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 68.94 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 70.33 रुपए चुकाना होंगे।
शहरी सहकारी बैंकों 220 करोड़ रुपये की धोखाधाड़ी, 5 साल में 1,000 मामले
कच्चे तेल में कारोबार
विदेशी बाजार में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में करीब आधा फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 53 डॉलर प्रति औंस के करीब और 59 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि बीते सत्र में एमसीएक्स पर कच्चा तेल फरवरी वायदा 87 रुपए की गिरावट के साथ 3,786 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   28 Jan 2020 10:11 AM IST