Fuel prices today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ फेरबदल, जानें अपने शहर का दाम

Fuel prices today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ फेरबदल, जानें अपने शहर का दाम
हाईलाइट
  • इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में दबाव बना हुआ है
  • कीमतों में लगातार दूसरे दिन नहीं हुआ कोई इजाफा
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ फेरबदल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में आज (बुधवार) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 6 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद आज दूसरे दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की है। तेल कंपनियों ने इन 6 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 1.37 रुपये और डीजल की कीमत में 1.45 रुपये का इजाफा किया है। 

वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में दबाव बना हुआ है। ब्रेंट में निचले स्तरों से रिकवरी है, लेकिन MCX क्रूड में अब भी 2 फीसदी की गिरावट है। ब्रेंट निचले स्तरों में करीब 1.5 फीसदी रिकवर हुआ है। बात की जाए घेरलू बाजार की तो इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्रई, बेंगलुरु महानगरों में 9 दिसंबर को डीजल-पेट्रोल के रेट इस प्रकार हैं...

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 

 महानगर पेट्रोल (प्रतिलीटर) डीजल (प्रतिलीटर)
दिल्ली 83.71 73.87
मुंबई 90.34 80.51
कोलकाता 85.19 77.44
चेन्नई 86.51 79.21
बेंगलूरु 86.51 78.31

 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य कुछ चार्ज जोड़ने के बाद होता है। केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता। अगर सरकार एक्साइज ड्यूटी और वैट हटा दें तो राजस्व के एक बड़े हिस्सा का नुकसान हो जाएगा। इसलिए केन्द्र व राज्य सरकारें इसे नहीं हटाती हैं। 

Created On :   9 Dec 2020 3:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story