सेंसेक्स में 380 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: Sensex falls by 380 points, Nifty also slips
सेंसेक्स में 380 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 380 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी सूचकांक 111 अंक नीचे 17
  • 135 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 380 अंक की गिरावट के साथ 57
  • 304 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (24 मार्च, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380 अंक की गिरावट के साथ 57,304 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 111 अंक नीचे 17,135 के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें:- वाहन ईंधन कीमत: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हुए जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

गुरुवार को शेयर बाजारों की शुरुआत के साथ सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयर में से 4 शेयर बैंकिंग सेक्टर के रहे। इसमें कोटक बैंक के शेयरों में सबसे बड़ी 4% तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं IndusInd Bank, HDFC Bank, ICICI Bank के शेयरों में भी गिरावट रही। 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (23 मार्च, बुधवार)  सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 58,198.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक की शुरुआत 17,400 के ऊपर हुई थी।

ये भी पढ़ें:- लेनोवो ने अजय सहगल को भारत के कमर्शियल बिजनेस के नेतृत्व के लिए किया नियुक्त

जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 304.48 अंककी गिरावट के साथ 57,684.82 के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं निफ्टी 69.85 अंक यानी कि 0.40 प्रतिशत गिरकर 17,245.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   24 March 2022 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story