जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड, दिसंबर 2020 में सरकार को मिला 1.15 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू

GST collections at all-time high of over Rs 1.15 lakh crore in December
जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड, दिसंबर 2020 में सरकार को मिला 1.15 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू
जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड, दिसंबर 2020 में सरकार को मिला 1.15 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लंबे समय तक सुस्त पड़ी आर्थिक गतिविधियों में अब लगातार सुधार देखा जा रहा है। इसका असर जीएसटी कलेक्शन पर पड़ा है। दिसंबर 2020 में 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है, जो एक नया रिकॉर्ड है। जुलाई 2017 से देश में जीएसटी लागू होने के बाद यह सबसे ज्यादा है। इससे पहले का रिकॉर्ड 1.14 लाख करोड़ रुपए का था, जो अप्रैल 2019 बना था। यह लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ है। वहीं सबसे कम जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में हुआ था। मार्च में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में केवल 32 हजार 172 करोड़ रुपए का जीएसटी सरकार को मिला था।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जीएसटी कलेक्शन में लगातार सुधार की वजह कोरोना संकट के बाद तेज इकोनॉमिक रिकवरी और जीएसटी चोरों के खिलाफ उठाए गए कदम है। दिसंबर 2020 के महीने में कलेक्ट जीएसटी रेवन्यू 1 लाख 15 हजार 174 रुपये रुपए है जो कि दिसंबर 2019 में एकत्र किए गए 1.03 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर में 21 हजार 365 करोड़ रुपए सीजीएसटी, 27 हजार 804 करोड़ रुपए एसजीएसटी और 57 हजार 426 करोड़ रुपए आईजीएसटी से मिले हैं। आईजीएसटी में वस्तुओं के आयात से मिले 27 हजार 50 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। इसके अलावा 8579 करोड़ रुपए सेस के तौर पर मिले हैं। इसमें आयातित वस्तुओं पर लगाया गया 971 करोड़ रुपए का सेस भी शामिल है। मंत्रालय के मुताबिक, नवंबर महीने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक 87 लाख GSTR-3B रिटर्न फाइल हुए।

Created On :   1 Jan 2021 1:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story