इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जर पर सरकार ने घटाया GST, 1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें

Government to reduce GST rate on electrical vehicles, EV chargers
इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जर पर सरकार ने घटाया GST, 1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें
इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जर पर सरकार ने घटाया GST, 1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें
हाईलाइट
  • 1 अगस्त
  • 2019 से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी
  • जीएसटी काउंसिल ने लिया इलेक्ट्रिकल वाहनों पर जीएसटी दर घटाने का फैसला
  • जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल ने शनिवार को इलेक्ट्रिकल वाहनों (ईवी) पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। ईवी चार्जर पर भी जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है। 1 अगस्त, 2019 से नई दरें लागू होंगी। सरकार के इस कदम का मकसद एनवॉयरमेंट फ्रेंडली समाधानों को अपनाने के लिए लोगों के प्रेरित करना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। एनवॉयरमेंट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहनों को लोकप्रिय बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार पहल कर रही है। केंद्रीय बजट 2019-20 में, सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर लिए गए लोन में 1.5 लाख तक की इनकम टैक्स छूट का ऐलान किया था। केंद्र ने FAME II योजना के तहत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी है।

इस बीच, पेट्रोल और डीजल वाहनों का लोग कम से कम उपयोग करें इसके लिए रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने नई पेट्रोल या डीजल कारों के रजिस्ट्रेशन शुल्क को बढ़ाकर 5,000 रुपये करने और रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने का शुल्क 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। वर्तमान में, दोनों शुल्क 600 रुपये हैं। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कमर्शियल पेट्रोल और डीजल वाहनों के लगातार फिटनेस टेस्ट का प्रस्ताव दिया गया है। 15 साल से अधिक पुराने वाहनों का साल में दो बार टेस्ट किए जाने का प्रस्ताव है।

काउंसिल के अन्य फैसलों में जीएसटी CMP-02 फॉर्म के जरिए टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इसके अलावा जीएसटी CMP-08 फॉर्म के जरिए अपने टैक्स की जानकारी के साथ अप्रैल से जून क्वार्टर के लिए टैक्स फाइल करने की तारीख भी एक महीने बढ़ा दी गई है। अब 31 अगस्त तक CMP-08 फॉर्म भरा जा सकेगा।

बता दें कि सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक देश में सभी तीन पहिया गाड़ियां बिजली से चलें। इसके अलावा साल 2025 तक सभी दो पहिया वाहन भी पूर्णत: इलेक्ट्रिक हो जाएं।

 

Created On :   27 July 2019 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story