10 दिन में 6 रुपए तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आज कितनी बढ़ी महंगाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशवासियों की जेब पर एक बार फिर से भार बढ़ना शुरू हो गया है। यह भार भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL and BPCL) बढ़ा रही हैं। कंपनियों ने 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में 6 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में चुनाव के पहले केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वैट कम करके छूट दी गई थी वह लगभग खत्म हो चुकी है। चूंकि अब चुनाव भी खत्म हो चुके हैं ऐसे में जनता को इस महंगाई से बचाने में सरकार और ना सरकारी तेल कंपनियां दोनों ही अक्षम साबित हो सकती हैं।
आपको बता दें कि, पूरे साल सरकार और सरकारी तेल कंपनियां खुद को कच्चे तेल पर निर्भर बताकर वाहन ईंधन के भाव बढ़ाती हैं। लेकिन चुनाव आते ही यह निर्भरता खत्म हो जाती है और जनता को खूब राहत दी जाती है, जैसा कि हालिया चुनाव में देखने को मिला है। फिलहाल बात करें आज (31 मार्च, गुरुवार) की तो पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं देश के महानगरों में ईंधन की कीमत...
ये भी पढ़ें:- कैबिनेट ने 2022-23 सीजन के लिए कच्चे जूट के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 116.72 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 111.35 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 107.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 100.94 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 96.22 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 97.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ये भी पढ़ें:- पिछले तीन साल में रूस से एक फीसदी से भी कम कच्चा तेल आयात हुआ
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   31 March 2022 9:11 AM IST