मप्र की राजधानी में पेट्रोल 118 के पार, जानें आपके शहर के दाम
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 118.26 रुपए प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.07 रुपए प्रति लीटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने आज (24 अप्रैल 2022, रविवार) के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमत जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, रविवार को भी दाम स्थिर बने हुए हैं। यह लगातार 18 वां दिन है जब वाहन ईंधन के भाव ज्यों के त्यों बने हुए हैं। आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, इसके बाद से तेल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
हालांकि, ईंधन के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने के बाद भी देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 120 रुपए प्रति लीटर के बाहर बने हुए हैं। वहीं डीजल भी कई शहरों में अपना शतर पूरा कर चुका है। बात करें मप्र की तो यहां राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.07 रुपए प्रति लीटर है और डीजल के दाम 101.09 रुपए प्रति लीटर हैं। जबकि इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.29 रुपए प्रति लीटर है। आइए जानते हैं देश के महानगरों में ईंधन की कीमतें...
ये भी पढ़ें:- मुकेश अंबानी के पास है सबसे महंगी रॉल्स रॉयस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- बीएमडब्ल्यू एक्स 4 सिल्वर शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   24 April 2022 9:15 AM IST