चुनाव में जारी है सरकारी तेल कंपनियों की राहत, पेट्रोल- डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव
- डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं
- पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के दाम पर इस बार इसका कोई असर नहीं है। दरअसल, पांच राज्यों में चुनाव के चलते सरकारी तेल कंपनियां आमजनों पर मेहरबान हैं। हालांकि ये बात अलग है कि पूरे साल भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) खुद को कच्चे तेल पर निर्भर बताती हैं। लेकिन चुनावी माहौल में ये पूरी तरह से सरकार पर निर्भर आने लगती हैं।
यही कारण भी है कि करीब 3 माह से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। जबकि इन दिनों में कच्चे तेल बाजार में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिले। फिलहाल बात करें आज (21 फरवरी, सोमवार) की तो तेल कंपनियों ने कोई बदलाव रेट में नहीं किया है। आइए जानते हैं आज के दाम...
एक अरबपति, जिसने मस्क से कहा था- टेस्ला विफल हो जाएगी
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर 94.14 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए/लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपयए प्रति लीटर है। तो वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है।
मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर है।
डीएमआरसी के विभिन्न बैंक खातों में हैं 5,694 करोड़ रुपये
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   21 Feb 2022 10:32 AM IST