तेल कंपनियों ने दी राहत या झटका, यहां जानें आज के लेटेस्ट रेट
- डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं
- पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) ने आज (19 अप्रैल 2022, मंगलवार) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। यानी कि आमजनता की जेब पर लगातार बढ़ रहे भार में स्थिरता आई है। यह लगातर 13वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। बावजूद इसके देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए के पार जा चुका है। वहीं डीजल ने भी अपना शतक लगा दिया है।
आपको बता दें कि, सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) मामूली गिरावट के साथ 108.10 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड हल्की तेजी के साथ 113.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं देश में आखिरी बार 06 अप्रैल बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
ये भी पढ़ें:- बाइक टैक्सी सेवा प्रदाता स्टार्टअप रैपिडो ने 18 करोड़ डॉलर की जुटाई पूंजी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- आ गई नई मारुति सुजुकी अर्टिगा, नए इंजन के साथ मिले ये धांसू फीचर्स
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   19 April 2022 8:52 AM IST