मप्र, उप्र, दिल्ली, बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कितना महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें ताजा दाम
- डीजल के रेट में भी नहीं कोई फेरबदल
- पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि देश के 5 राज्यों में चल रहे चुनाव आम आदमी के लिए राहत की ढाल बने हुए हैं। आज (18 फरवरी, शुक्रवार) भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आमजनों का मानना है कि चुनाव को देखते हुए भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) ने 3 माह से अधिक समय से दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
चुनाव के बाद यही कंपनियां कच्चे तेल का हवाला देकर फिर से दाम बढ़ाएंगी। सीध शब्दों कहा जाए तो फिर से कच्चे तेल पर निर्भर नजर आएंगी।
बता दें कि, बीते साल 2021 में कच्चे तेल में मामूली तेजी पर सरकारी तेल कंपनियों ने जबरदस्त तरीके से वाहन ईंधन के दाम बढ़ाए थे। लेकिन 3 नवंबर 2021 के बाद से देखने को मिली है, जब केंद्र सरकार ने वैट में कटौती कर जनता को राहत दी थी। फिलहाल जानते हैं आज के भाव...
रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उबाल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर 94.14 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए/लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपयए प्रति लीटर है। तो वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है।
मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर है।
ई-रुपी वाउचर की सीमा एक लाख रुपये करने का आरबीआई का प्रस्ताव
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   18 Feb 2022 9:16 AM IST