आपकी जेब पर कितना बढ़ा भार, जानें ईंधन के लेटेस्ट दाम
- डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं हुआ
- पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बीते माह सात अप्रैल से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। आज (16 मई 2022, सोमवार) भी कीमतों कोई फेरबदल नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते ऐसा हुआ है। यही वजह है कि इन दिनों लगातार एक माह से भी अधिक समय से वाहन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने स्थिरता के अलावा कीमतों में कोई राहत भी इन दिनों में नहीं दी है।
बता दें कि 22 मार्च से अगले 16 दिनों तक लगातार कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। इस दौरान पेट्रोल-डीजल लगभग 10 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ था। जिसके बाद देश के कई शहरों में 120 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 100 के पार मिल रहा है। फिलहाल जानते हैं देश के महानगरों और प्रदेश के प्रमुख शहरों में ईंधन का लेटेस्ट दाम...
ये भी पढ़ें:- अत्यधिक गर्मी और निर्यात मांग में तेजी से गेहूं के आटे और ब्रेड के दाम बढ़े
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
मप्र के प्रमुख शहरों में कीमत
मप्र के प्रमुख शहरों में कीमत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपए प्रति लीटर है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए 101.09 रुपए चुनाना पड़ रहे हैं। जबकि इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 118.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.09 रुपए प्रति लीटर हो गई है। ग्वालियर की बात करें तो यहां पेट्रोल के रेट 118.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 101.12 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   16 May 2022 8:40 AM IST