कच्चे तेल के दाम में आई नरमी, जानिए कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत
- 100 डॉलर प्रति बैरल नीचे आया कच्चा तेल
- पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों उबाल के बाद अब राहत की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे तेल के दाम गिरकर 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं। हालांकि देश में अब तक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया है। घरेलू कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) ने करीब 4 महीनों से वाहन ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
आपको बता दें कि, चुनाव खत्म होने से पहले आशंका जताई जा रही थी कि देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद वाहन ईंधन के भाव आसमान पर होंगे, फिलहाल वैसा अब तक नहीं हुआ है। हालांकि आगामी दिनों में दाम बढ़ सकते हैं। फिलहाल आइए जानते हैं आज के दाम...
मजबूत मांग और वैश्विक भंडार स्तर में कमी से रहेंगी अल्यूमीनियम की कीमतें तेज
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर 94.14 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए/लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपयए प्रति लीटर है। तो वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है।
मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर है।
भारतपे कानून का पालन करने के लिए किसी भी प्रारंभिक सरकारी जांच के लिए तैयार
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   16 March 2022 9:13 AM IST