चुनाव के बाद 10 रुपए से अधिक तक बढ़े पेट्रोल के दाम, जानें आज कितना बढ़ा आपकी जेब पर भार
- डीजल के रेट भी ज्यों के त्यों बने हुए हैं
- पेट्रोल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिलता है। हालांकि यह बात अलग है कि देशवासियों को यह प्रभाव चुनाव के बाद यानी कि आम दिनों में दिखाई देता है। जैसा कि वर्तमान में हालात हैं, जब 22 मार्च के बाद से अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10.20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। लेकिन चुनाव के दौरान जब कच्चा तेल आसमान पर चढ़ा था तब देश की सरकारी कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) ने कीमतों को स्थिर बनाए रखा। इस स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनाव के दौरान भारतीय तेल कंपनियां कच्चे तेल पर नहीं बल्कि सरकार पर निर्भर होती हैं!
फिलहाल बात करें आज (08 अप्रैल 2022, शुक्रवार) की तो देशवासियों को लगातार दूसरे दिन राहत मिली है। यानी कि पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट जस के तस बने हुए हैं। बावजूद इसके मुंबई में पेट्रोल 120.51 प्रति लीटर बिक रहा है। देश के अन्य कई शहरों में तो स्थिति इससे भी भयाभय है। आपको बता दें कि, कंपनियों ने 16 में से 14 दिन दाम बढ़ाए थे, ऐसे में आमजन की जेब पर भार तेजी से बढ़ा है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
ये भी पढ़ें:- तमिलनाडु में दिसंबर 2023 में आयोजित होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ये भी पढ़ें:- भारत, ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   8 April 2022 9:17 AM IST