चुनाव के बाद अब तक 9.20 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज कितनी बढ़ी कीमत
- डीजल के रेट में भी 80 पैसे की बढ़त
- पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढ़त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में चुनाव खत्म हो चुके हैं और इसी के साथ खत्म होने लगी हैं आम जनता की उम्मीदें। महंगाई बढ़ रही है और जनता की जेब पर भार भी। चुनावी मौसम में भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) ने 4 माह तक राहत दी। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) रेट स्थिर रहे, जब दुनियाभर में दाम बढ़े। लेकिन चुनाव खत्म होते ही इन सरकारी कंपनियों की याददाश्त लौट आई है कि वे कच्चे तेल पर निर्भर हैं, लिहाजा वे हर रोज भाव बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने में लग गई हैं।
देखा जाए तो चुनाव खत्म होने के बाद से अब तक करीब 9 रुपए तक पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ चुके हैं। बात करें आज (05 अप्रैल 2022, मंगलवार) की तो पेट्रोल के कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। डीजल के दाम में भी 80 पैसे ज्यादा देने होंगे। अब देखना यह होगा कि वोट मिलने के बाद आम जनता के इस बोझ को कम करने में कौन सी सरकार अपनी भूमिका निभाएगी? या फिर देशवासियों को इस बोझ तले ही दबते रहना होगा। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
ये भी पढ़ें:- ओसीएल के शेयरधारकों ने पेटीएम के साथ संबंधित पार्टी लेनदेन को दी मंजूरी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 119.67 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 114.28 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 103.92 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.02 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ये भी पढ़ें:- भारत, ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   5 April 2022 8:57 AM IST