Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर हुई कटौती, जानें आज के दाम
- डीजल के रेट में 9 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली
- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही है कटौती
- पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार (29 फरवरी) सुबह लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमत में कटौती की गई। वहीं पेट्रोल एक दिन की स्थिरता के बाद आज फिर से सस्ता हो गया। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है।
दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में जहां पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। वहीं दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...
मैन्युफैक्चरिंग गिरने से जीडीपी सात साल के न्यूनतम स्तर पर
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.89 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 77.56 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 74.53 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 74.68 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।
डीजल की कीमत
जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 64.51 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 67.60 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 66.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 68.12 रुपए चुकाना होंगे।
कच्चे तेल में कारोबार
विदेशी बाजार में शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में स्थिरता देखी गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 45.25 डॉलर प्रति बैरल और 50.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल मार्च वायदा 130 रुपए की भारी गिरावट के साथ 3,265 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
फीकी पड़ी चांदी की चमक, वायदे में 3.5 फीसदी गिरावट
1 अप्रैल महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रैल 2020 से 50 पैसे से एक रुपए लीटर की वृद्धि हो सकती है। इसका कारण देश में BS-6 उत्सर्जन मानकों वाले ईंधन का उपयोग शुरू होना है। दरअसल, सरकार ने वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये एक अप्रैल से BS-6 मानकों वाले ईंधन का उपयोग करने का निर्णय किया है। फिलहाल देश में BS-4 मानकों वाला ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Created On :   29 Feb 2020 4:21 AM GMT