Facebook इंडिया हेड अजीत मोहन ने छोड़ा पद, अब Snapchat की संभालेंगे जिम्मेदारी!
- अजीत चार साल तक Hotstar के सीईओ भी रह चुके हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में फेरबदल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ट्विटर के शीर्ष पदों पर छंटनी होने के बाद अब फेसबुक को बहुत बड़ा झटका लगा है। कंपनी की कमाई में जारी गिरावट के बीच अब Facebook इंडिया हेड ने अजीत मोहन अब अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, अजित जल्द ही फेसबुक की प्रतिद्वंदी कंपनी snapchat में किसी बड़े पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, इसके बारे में उनकी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें, अजित 2019 से भारतीय ऑपरेशन्स मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर जिम्मेदारी संभल रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत मोहन अब Snap Inc ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें, पिछले कुछ समय से भारत में Snapchat की लोकप्रियता में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत मोहन के इस्तीफे के बाद मनीष चोपड़ा अब मेटा इंडिया के अंतरिम प्रमुख होंगे। मनीष चोपड़ा फिलहाल मेटा इंडिया के पार्टनरशिप हेड और डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
अजित के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए मेटा ग्लोबल बिजनेस ग्रुप हेड ने एक स्टेटमेंट में कहा है, "अजीत मोहन ने मेटा से इस्तीफा दे दिया है और अब वह कहीं और जा रहे हैं। पिछले चार वर्षों से, उन्होंने भारत के मेटा व्यवसाय संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
फेसबुक की तरफ से जारी एक बयान में, कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष ने कहा है कि पिछले साल, अजीत मोहन ने भारत में कंपनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी अभी भी भारतीय यूजर्स के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी के पास एक मजबूत नेतृत्व मौजूद है।
मेटा इंडिया में अजीत मोहन के कार्यकाल के दौरान, फेसबुक की अन्य ऐप जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने 300 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं। अजीत मोहन ने अपने कार्यकाल के दौरान जियो के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और इसके तहत कंपनी ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 5.7 अरब डॉलर का निवेश भी किया है।
आपको बता दें, मेटा ज्वाइन करने से पहले अजीत मोहन चार साल तक Hotstar के सीईओ भी रह चुके हैं।
Created On :   3 Nov 2022 9:47 PM IST