बजट 2019: सोना चांदी खरीदना हुआ मंहगा, आयात पर 2 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई

Excise duty on petrol diesel, Custom duty on gold silver enhanced
बजट 2019: सोना चांदी खरीदना हुआ मंहगा, आयात पर 2 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई
बजट 2019: सोना चांदी खरीदना हुआ मंहगा, आयात पर 2 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई
हाईलाइट
  • पेट्रोल और डीजल अब दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा
  • पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का प्रस्ताव
  • सोना- चांदी पर कस्‍टम ड्यूटी 10 % से बढ़ाकर 12 करने का प्रस्‍ताव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आम बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। इस बजट में आमजन को जहां कई राहतें दी गई हैं, वहीं इस बजट में सोना पर शुल्क बढ़ाया गया है। सोना-चांदी के आयात पर 2 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। इससे पहले सोना और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे अब बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। इससे अब देश में सोना- चांदी खरीदना महंगा हो जाएगा।

इसके अलावा पेट्रोल- डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव रख सरकार ने आम जनता को झटका दिया है। वित्‍त मंत्री ने पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर एक रुपए प्रति लीटर का विशेष अतिरिक्‍त एक्‍साइज ड्यूटी और इतना ही रोड एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर उपकर लगाने की बात कही है। इससे पेट्रोल- डीजल अब दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।

वस्तुओं का भाव बढ़ेगा
पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर सीधा असर पड़ेगा। दरअसल डीजल मंहगा होने के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने आने वाली वस्तुओं का चार्ज बढ़ जाएगा। ऐसे में इन वस्तुओं का भाव बढ़ेगा। 

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपए 51 पैसे है। वहीं डीजल की बात करें तो एक लीटर डीजल की कीमत 64 रुपए 33 पैसे है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के सबसे सक्रिय वायदा सौदे का भाव मामूली तेजी के साथ 63.33 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

 

Created On :   5 July 2019 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story