मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 74 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार

Closing Bell: Sensex jumps 74 points, Nifty crosses 17700
मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 74 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार
क्लोजिंग बेल मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 74 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (25 अप्रैल 2023, मंगलवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 74.61 अंक यानी कि 0.12% प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 के साथ बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.85 अंक यानी कि 0.15% प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,769.25 के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 12.90 अंक यानी कि 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,043.20 के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 6.70 अंक यानी कि 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,736.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (24 अप्रैल 2023, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 195.46 अंक यानी कि 0.33% बढ़कर 59,850.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.10 पॉइंट यानी कि 0.26% बढ़कर 17,670.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 401.04 अंक यानी कि 0.67% बढ़कर 60,056.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119.35 पॉइंट यानी कि 0.68% बढ़कर 17,743.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   25 April 2023 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story