सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी 18000 के ऊपर बंद हुआ
- निफ्टी 133.70 अंक की बढ़त के साथ 18
- 070.05 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 455.95 अंक ऊपर 60
- 571.08 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (13 सितंबर 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 455.95 अंक यानि कि 0.76% ऊपर 60,571.08 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 133.70 अंक यानि कि 0.75% की बढ़त के साथ 18,070.05 के स्तर पर बंद हुआ।
इस दौरान लगभग 1,865 शेयरों में तेजी आई, 1,632 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहे। बीएसई लार्जकैप 0.70 फीसदी, बीएसई मिडकैप 0.32 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.24 फीसदी ऊपर बंद हुआ। सेक्टरों में मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई, जबकि ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 329.73 अंक ऊपर 60,444.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 99.50 अंक की बढ़त के साथ 18,035.80 के स्तर पर खुला था।
Created On :   13 Sept 2022 4:53 PM IST