टीआरक्यू के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2,051 टन चीनी निर्यात करने पर केंद्र ने लगाई मुहर

Center approves export of additional 2,051 tonnes of sugar to America under TRQ
टीआरक्यू के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2,051 टन चीनी निर्यात करने पर केंद्र ने लगाई मुहर
निर्यात को मंजूरी टीआरक्यू के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2,051 टन चीनी निर्यात करने पर केंद्र ने लगाई मुहर
हाईलाइट
  • टीआरक्यू के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2
  • 051 टन चीनी निर्यात करने पर केंद्र ने लगाई मुहर

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने अमेरिका को टैरिफ रेट कोटा (टीआरक्यू) के तहत अतिरिक्त 2,051 मीट्रिक टन कच्ची चीनी (रॉ शुगर) के निर्यात को मंजूरी दी है। टीआरक्यू के तहत आयातक देश एक सीमित मात्रा में आयात पर शुल्क में छूट देता है। सीमित मात्रा के बाद आयात पर सामान्य दर से शुल्क लगता है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने शुक्रवार रात को यह जानकारी दी कि एक अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 के बीच इस तरजीही कोटा व्यवस्था के तहत अमेरिका को निर्यात की जाने वाली चीनी का आवंटन अब बढ़कर 10,475 मीट्रिक टन हो गया है। अक्टूबर 2021 में पहले ही 8,424 मीट्रिक टन चीनी के आवंटन को मंजूरी दे दी गई थी।

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक टीआरक्यू की व्यवस्था कई उत्पादों पर लागू होती है लेकिन खासकर कृषि उत्पाद इसके दायरे में आते हैं। इससे पहले सरकार ने चार मई को बताया था कि इस साल चीनी का उत्पादन 355 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है जबकि गत साल 310 लाख मीट्रिक टन चीनी उत्पादित हुई थी। गत साल के 85 लाख मीट्रिक टन के स्टॉक के साथ इस साल कुल उपलब्धता 440 लाख मीट्रिक टन रहेगी। सरकार ने साथ ही 95 से 100 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात का अनुमान भी व्यक्त किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 May 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story