फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने यूपी में निवेश करने के लिए दिखाई उत्सुकता

Big companies of pharma sector showed eagerness to invest in UP
फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने यूपी में निवेश करने के लिए दिखाई उत्सुकता
सुखद बदलाव फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने यूपी में निवेश करने के लिए दिखाई उत्सुकता
हाईलाइट
  • फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने यूपी में निवेश करने के लिए दिखाई उत्सुकता

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अगले माह होने वाली इन्वेस्टर समिट यूपीजीआईएस-23 के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो करने पहुंची टीम योगी को निवेशकों का भरपूर साथ मिल रहा है। अहमदाबाद में शुक्रवार को बीटूजी मीटिंग्स में यूपी को निवेश की दृष्टि से अपार संभावनाओं वाला प्रदेश बताया गया। टीम योगी ने कहा कि बीते साढ़े पांच वर्षों में यूपी में काफी सुखद बदलाव हुए हैं। बीटूजी मीटिंग्स में मेडिकल के क्षेत्र की दिग्गज फर्म ने निवेश के लिये अपनी हामी भरने के साथ योगी सरकार की खूबियों की जमकर तारीफ की।

अहमदाबाद के द क्राउन प्लाजा होटल में शुक्रवार को टीम योगी के रोड शो से पहले हुई वन टू वन बिजनेस मीटिंग्स में तीन दर्जन से ज्यादा निवेशक पहुंचे। टीम की अगुवाई कैबिनेट मिनिस्टर ए.के. शर्मा कर रहे थे, जबकि उनके साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जे.पी.एस. राठौर उपस्थित रहे।

टोरेंट ग्रुप के प्रबंध निदेशक जीनल मेहता ने यूपी के मजबूत इन्फ्ऱास्ट्रक्च र की प्रशंसा की। वह यूपी के 16 जिलों में पहले से बिजली, गैस के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अब फार्मा क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं। इसके लिये उन्होंने 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव के एमओयू पर साइन किये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े पांच वर्षों में योगी सरकार ने यूपी को अपराध मुक्त करने, मजबूत इन्फ्ऱस्ट्रक्च र बनाने, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट या फिर रोड कनेक्टिविटी पर जो काम किया है वह काबिलेतारीफ है।

फार्मा क्षेत्र, विशेष रूप से चिकित्सा उपकरण निर्माण की दिग्गज कम्पनी मेरिल ग्रुप के कॉपोर्रेट हेड अमित गोसिया ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। हम इस तरक्की को देख रहे हैं और अब इसमें भागीदार बनने के लिए तैयार हैं। सीएम योगी ने स्वयं यह मैसेज कनवे किया है कि हमारा निवेश उत्तर प्रदेश में सुरक्षित है। इसे देखते हुए हमने यूपी में कार्डियो, आथोर्पेडिक और डायग्नोस्टिक सर्जरी के डिवाइस बनाने के लिये जेवर एयरपोर्ट के पास मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का निर्णय लिया है।

यह हमारे लिए काफी अच्छी अपॉर्च्युनिटी है। इसको लेकर हम अपनी एक्सपर्ट टीम से बातचीत कर जल्द ही प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिये आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इंडियन ड्रग मैन्युफैक्च र्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विरांची शाह ने फार्मा क्षेत्र में भारत को शीर्ष पर पहुंचाने में यूपी की क्षमता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से इनोवेटिव आइडियाज को प्रमोट कर रही है, उसने हमें प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है।

सरकार की स्टार्ट-अप पॉलिसी और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस से प्रभावित होकर हम अपनी यूनिट यूपी में डालने को इच्छुक हैं। सरकार ने जो सुविधाएं और राहत देने का निर्णय किया है वो निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है। हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड के संस्थापक, सीईओ और एमडी राजीव गांधी ने उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे, बड़े बाजार और आसान जनशक्ति उपलब्धता के लिए प्रशंसा की। उनकी कम्पनी गुजरात में वृहद स्तर पर जानवरों की वैक्सीन बनाती है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की औद्योगिक नीति को देखते हुए वहां पर एनीमल हेल्थ प्रोडेक्ट, नेचुरल प्रोडेक्ट और फॉमुर्लेशन का प्लांट लगाने की अपनी इच्छा जाहिर की है क्योंकि यूपी में इसको लेकर काफी एडवांटेज है। साथ ही वहां का इंफ्रास्टक्च र पहले से काफी बेहतर हुआ है। उन्होंने सीएम योगी की टीम अहमदाबाद से कहा कि यह सुनकर काफी अच्छा लगा है कि योगी सरकार पिछली सरकारों से ज्यादा उद्योगपतियों के लिए हेल्पफुल साबित हो रही है। हम उनकी नीतियों से प्रभावित हैं और निश्चित तौर पर उनके साथ उनके संकल्पों की सिद्धि के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jan 2023 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story