एसयूवी: नई क्रेटा फेसलिफ्ट को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, बुकिंग 51000 के पार
- क्रेटा को एक महीने के भीतर मिली 51,000 बुकिंग
- शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
- टॉप वेरिएंट 20.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा काफी पॉपुलर है। वहीं हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ऑटोमेकर ने बुकिंग शुरू होने के एक महीने के भीतर ही इसे 51,000 बुकिंग मिली है। इतनी भारी बुकिंग मिलने के साथ ही इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से लेकर टॉप वेरिएंट 20.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वर्तमान में, क्रेटा पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में सात वेरिएंट में उपलब्ध है। इस पांच-सीटर एसयूवी को छह मोनोटोन और एक डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड में लॉन्च किया गया है। मोनोटोन शेड्स में रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं। वहीं डुअल-टोन एटलस व्हाइट में ब्लैकरूफ के साथ उपलब्ध है।
फीचर्स
क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो अब इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। अब इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो स्क्रीन मिलती हैं। साथ ही अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अब क्रेटा में 6 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलता है। इसके अलावा सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और VSM के साथ ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
नई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन है जो कि 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि तीसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन मिलता है। यह 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है।
Created On :   6 Feb 2024 12:14 PM IST