Honda Elevate: होंडा की ये दमदार एसयूवी 58 हजार रुपए तक हुई महंगी, दमदार स्टाइल के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

होंडा की ये दमदार एसयूवी 58 हजार रुपए तक हुई महंगी, दमदार स्टाइल के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
  • सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई
  • बेस मॉडल की कीमत 11.57 लाख रुपए हुई
  • टॉप वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपए हुई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जापानी कंपनी होंडा ने बीते वर्ष भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट (Elevate) को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। दमदार डिजाइन और शानदार फीचर्स के चलते इस एसयूवी को शानदार सफलता मिली है। इस एसयूवी ने पहले 100 दिनों में 20 हजार युनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया था। ए​क रिपोर्ट के अनुसार, एलिवेट की लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में होंडा कारों की बिक्री बढ़ती नजर आ रही है। लेकिन नए साल में कंपनी ने ग्राहकों को झटका दे दिया है।

दरअसल, होंडा एलिवेट के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। एलिवेट के बेस मॉडल को पहले 10.99 लाख रुपए एक्सशोरूम की प्राइज पर लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमतें में 58 हजार रुपए का इजाफा किया गया है।

कितनी पहुंची नई कीमत

एलिवेट के बेस मॉडल SV MT वेरिएंट की कीमत में 58 हजार रुपए का इजाफा होने के बाद अब नई कीमत 11.57 लाख रुपए हो गई है। वहीं इसके अन्य वेरिएंट की कीमतें भी 20 हजार रुपए तक बढ़ाई गई हैं। जिसके बाद इसके टॉप वेरिएंट ZX CVT की कीमत 16 लाख से 16.19 लाख रुपए एक्स शोरुम हो गई है।

कितनी खास है होंडा एलिवेट

होंडा एलिवेट 4,312mm लंबी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। जबकि, इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पावर में भी ये एसयूवी कम नहीं है, इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 121 एचपी की मैक्सिमम पावर और 145 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पैन सनरूफ, वायरलेस चार्जर, लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और ADAS समेत अन्य खूबियां मिल जाती हैं।

Created On :   6 Jan 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story