Fuel Price Update: सप्ताह के पहले दिन जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के ताजा दाम, जानिए आपके शहर में कितने बदल गए रेट

सप्ताह के पहले दिन जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के ताजा दाम, जानिए आपके शहर में कितने बदल गए रेट
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 72.14 डॉलर प्रति है
  • असम के बक्सा में पेट्रोल 97.74 रुपए/ लीटर है
  • झारखंड के दुमका में पेट्रोल 97.93 रुपए / लीटर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने हर दिन की तरह आज (30 सितंबर 2024, सोमवार) भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट अपडेट कर दिए हैं। जिसके मुताबिक, कंपनियों की ओर से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है।

बता दें कि, द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। देश की तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। ऐसे में अपनी गाड़ी का टैंक फुल कराने से पहले चेक करें ईंधन के अपडेट रेट..

इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज असम के बक्सा में पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 97.74 रुपए और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 101.07 रुपए और डीजल 20 पैसा बढ़कर 94.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार मप्र के दतिया में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 107.34 रुपए और डीजल 15 पैसे बढ़कर 92.65 रुपए प्र​ति लीटर हो गया है। जबकि, झारखंड के दुमका में पेट्रोल और डीजल 57-57 पैसे की गिरावट के साथ क्रमश: 97.93 रुपए और 92.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में नहीं बदली कीमत

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (30 सितंबर 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 72.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 68.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Created On :   30 Sept 2024 5:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story