Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी, टैंक फुल कराने से पहलें चैक कर लें प्रति लीटर के दाम
- मप्र के अनूपपुर में पेट्रोल बढ़कर 111.44 रुपए हो गया
- झारखंड के बोकारो में पेट्रोल 100.21 रुपए प्रति लीटर है
- चित्तूर में पेट्रोल घटकर 112.66 रुपए प्रति लीटर हो गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव अब 83 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है। लेकिन, देशवासियों के लिए अच्छी खबर ये कि सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से आज (23 फरवरी 2024, शुक्रवार) कोई बदलाव पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में नहीं किया है। हालांकि, यह हालात पिछले करीब 2 सालों से भी अधिक समय से बने हुए हैं।
आपको बता दें कि, केंद्र सरकार 22 मई 2022 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। माना जा रहा है कि, लोकसभा के पहले भरी ऐसी ही राहत मिल सकती है। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बढ़े ईंधन के रेट
राज्य स्तर पर लगने वाले भिन्न लोकल बॉडी टैक्स के चलते कुछ राज्यों में ईंधन सस्ता हुआ है। वहीं, कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज मप्र के अनूपपुर में पेट्रोल 111.10 रुपए से बढ़कर 111.44 रुपए और डीजल 96.16 रुपए से बढ़कर 96.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं झारखंड के बोकारो में पेट्रोल 100.13 रुपए से बढ़कर 100.21 रुपए और डीजल 94.93 रुपए से महंगा होकर 95 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह उप्र के अलीगढ़ में पेट्रोल 96.99 से बढ़कर 97.03 रुपए और डीजल 90.13 से बढ़कर 90.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में कम हुई कीमतें
चित्तूर में पेट्रोल 113.69 रुपए से घटकर 112.66 रुपए और डीजल 101.19 रुपए से कम होकर 100.30 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं बिहार के भागलपुर में पेट्रोल 108.64 से घटकर 108.08 रुपए और डीजल 95.32 रुपए से कम होकर 94.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 109.26 रुपए से घटकर 109.23 और डीजल 94.41 से कम होकर 94.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पश्चिम बंगाल के मालदा में पेट्रोल 105.96 रुपए से घटकर 105.81 रुपए और डीजल 92.70 रुपए से कम होकर 92.56 रुपए प्रति लीट हो गया है।
Created On :   23 Feb 2024 9:00 AM IST