Fuel price update: उप्र और तमिलनाडु सहित इन शहरों में बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, कई शहरों कम भी हुए रेट

उप्र और तमिलनाडु सहित इन शहरों में बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, कई शहरों कम भी हुए रेट
  • आगरा में पेट्रोल बढ़कर 96.40 रुपए पहुंचा
  • अनंतपुर में पेट्रोल 111.79 रुपए प्रति लीटर
  • अजमेर में पेट्रोल घटकर 108.11 रुपए हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम तय किए जाते हैं। लेकिन, बीते करीब 2 साल से भी अधिक समय से ऐसा देखने को नहीं मिला है। क्योंकि, इस अवधि में कच्चा तेल महंगा भी हुआ और सस्ता भी रहा। एक समय ऐसा भी रहा, जब कच्चे तेल के भाव में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई, लेकिन देश में आमजनों को ईंधन के रेट में कोई राहत नहीं मिली।

फिलहाल, बात करें आज (15 फरवरी 2024, गुरुवार) की तो घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कई राज्यों में अलग टैक्स व्यवस्था सहित अन्य कारणों से तेल के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

इन शहरों में वाहन ईंधन के रेट बढ़े

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल 96.38 रुपए से बढ़कर 96.40 रुपए और डीजल 89.55 रुपए से 89.57 प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह कर्नाटक के बालाघाट में पेट्रोल 102.27 रुपए से बढ़कर 102.49 रुपए और डीजल 88.21 से 88.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल 111.52 रुपए से बढ़कर 111.79 रुपए और डीजल 99.28 से 99.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल में भी ईंधन के रेट बढ़े हैं।

यहां कम हुई ईंधन की कीमतें

आज राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 108.28 रुपए घटकर 108.11 रुपए और डीजल 93.55 से कम होकर 93.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह केरल में त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 109.73 रुपए से कम होकर 109.42 रुपए और डीजल 98.53 से घटकर 98.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, ओडिशो के अंगुल में पेट्रोल 104.90 रुपए से घटकर 104.57 और डीजल 96.40 रुपए से कम होकर 96.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी आई है।

Created On :   15 Feb 2024 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story