वाहन ईंधन कीमत: कच्चा तेल 82 डॉलर के पार, जानें आज बढ़े पेट्रोल-डीजल रेट या मिली राहत

कच्चा तेल 82 डॉलर के पार, जानें आज बढ़े पेट्रोल-डीजल रेट या मिली राहत
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 82.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
  • नोएडा में पेट्रोल 24 पैसे बढ़कर 97.00 रुपए हुआ
  • हरियाण के अंबाला में पेट्रोल और डीजल 8-8 पैसे बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (13 मार्च 2024, बुधवार) सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 77.99 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 82.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। इस बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के रेट को बरकरार रखते हुए कोई फेरबदल नहीं किया है। हालांकि, कई राज्यों में अलग टैक्स व्यवस्था सहित अन्य कारणों से तेल के भाव में उतार- चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि, आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं, पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...

इन शहरों में ईंधन के रेट बढ़े

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज नोएडा में पेट्रोल 24 पैसे बढ़कर 97.00 रुपए और डीजल 21 पैसे बढ़कर 90.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं छग के गरियाबंद में पेट्रोल 36 पैसे महंगा होकर 103.08 रुपए डीजल 35 पैसे बढ़कर 96.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह हरियाण के अंबाला में पेट्रोल और डीजल 8-8 पैसे महंगा होकर क्रमश: 97.53 रुपए और 90.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

यहां सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल

आज चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 102.63 रुपए और डीजल 22 पैसे कम होकर 94.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे घटकर क्रमश: 96.89 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्र​ति लीटर हो गया है। इसी तरह राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत महज 3-3 पैसे घटकर क्रमश: 108.45 रुपए और डीजल 93.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। उप्र की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल सिर्फ 1-1 पैसे घटकर 96.56 और 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पटना में पेट्रोल 35 पैसे कम होकर 107.24 रुपए और डीजल 32 पैसे कम होकर 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Created On :   13 March 2024 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story