Fuel Price Update: कच्चे तेल की कीमतों में लगी आग, क्या बढ़ने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?
- ब्रेंट क्रूड ऑयल 90.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
- बिहार के अरवल में पेट्रोल बढ़कर 105.88 रुपए हुआ
- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल गिरकर 109.56 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में आग लगी हुई है। हालात यह हैं कि, इनका रेट 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है। ऐसे में आमजनों को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर चिंता सताने लगी है। लेकिन, जानकारों की मानें तो देशवासियों को वर्तमान में चिंता करने की जरुरत नहीं है। इसका कारण चुनावी कवच है यानि कि लोकसभा चुनाव से पहले ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की गुंजाइश ना के बराबर है।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले 14 मार्च 2024 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया था। वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। नए रेट अगले ही दिन से लागू हो गए थे। फिलहाल, जानिए आज के लेटेस्ट रेट...
यहां ईंधन के रेट में हुआ मामूली बदलाव
बात करें आज (09 अप्रैल 2024, मंगलवार) के ताजा रेट की तो, गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल 6 पैसे कम होकर 109.56 रुपए और डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 97.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पेट्रोल 30 पैसा सस्ता होकर 90.62 रुपए और डीजल 28 पैसे गिरकर 80.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार असम के बारपेटा में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.55 रुपए और डीजल 8 पैसे गिरकर 88.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जबकि, बिहार के अरवल में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 105.88 रुपए और डीजल 12 पैसे बढ़कर 92.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेट्रोल 46 पैसे बढ़कर 101.09 रुपए और डीजल 45 पैसे बढ़कर 94.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमत
बात करें इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों की तो यह 90 डॉलर प्रति बैरल के पार बनी हुई हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (09 अप्रैल 2024) डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 86.72 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल भी 90.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
Created On : 9 April 2024 5:14 AM