Fuel Price Update: पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट रेट हुए जारी, चेक करें आपके शहर में क्या है आज तेल की कीमत
- ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 82.15 डॉलर प्रति बैरल पर
- आज भुवनेश्वर में पेट्रोल बढ़कर 103.47 रुपए हो गया है
- गुड़गांव में पेट्रोल घटकर 96.84 रुपए प्रति लीटर हो गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें (Petrol-Diesel Price) आज (06 मार्च 2024, बुधवार) सुबह जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार, आज भी ईंधन के रेट एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि आखिरी बार अप्रैल 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित नहीं किया गया है। हालांकि, राज्य स्तर पर लगने वाले भिन्न लोकल बॉडी टैक्स के चलते कुछ राज्यों में ईंधन सस्ता होता है, तो वहीं कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। आइए जानते हैं आज क्या हैं आपके शहर में तेल की कीमत?
इन शहरों में बढ़ गए ईंधन के भाव
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए से बढ़कर 103.47 रुपए और डीजल 94.76 रुपए से बढ़कर 95.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए से बढ़कर 107.59 और डीजल 94.04 रुपए से महंगा होकर 94.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 109.45 से बढ़कर 109.89 रुपए और डीजल 98.27 रुपए से बढ़कर 98.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में घट गए ईंधन की दाम
गुड़गांव में पेट्रोल 96.89 रुपए से घटकर 96.84 रुपए और डीजल 89.76 रुपए से कम होकर 89.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपए से घटकर 96.92 रुपए और डीजल 90.14 रुपए से कम होकर 90.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपए से कम होकर 96.59 रुपए और डीजल 89.81 रुपए से कम होकर 89.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 83 डॉलर प्रति लीटर से नीचे आ गई हैं। आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 82.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है।
Created On :   6 March 2024 10:40 AM IST