Fuel Price Update: कई शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत

कई शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
  • बिहार में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हो गया है
  • झारखंड में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है
  • दिल्ली में दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बावजूद आमजन को कोई राहत नहीं दी। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को केंद्र सरकार राहत दे सकती है। बात करें आज (06 फरवरी 2024, मंगलवार) की तो, रेट में कोई बदलाव कंपनियों की ओर से नहीं किया गया है।

हालांकि, कई राज्यों में अलग टैक्स व्यवस्था सहित अन्य कारणों से तेल के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि, आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क्र में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं, पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...

इन राज्यों में बदल गए दाम

आज बिहार में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 109.23 रुपए और डीजल 13 पैसे घटकर 95.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं असम में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3 पैसे की कमी आई। जिसके बाद रेट क्रमश: 98.33 और 90.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह हिमाचल में पेट्रोल 8 पैसे कम होकर 95.62 और डीजल 8 पैसे घटकर 87.84 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, झारखंड में पेट्रोल 10 पैसे कम होकर 100.13 और डीजल 10 पैसे घटकर 94.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पंजाब में 29 पैसे की कमी देखी गइ है पेट्रोल में, जिसके बाद कीमत 98.47 और डीजल 27 पैसे घटकर 88.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा कीमतें घटी हैं, यहां पेट्रोल 44 पैसे कमी के साथ 106.82 और डीजल 41 पैसे घटकर 93.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में वाहन ईंधन के रेट ज्यों के त्यों

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रत लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है। जबकि, चैन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।

Created On :   6 Feb 2024 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story