Fuel Price Update: कई शहरों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता! यहां चेक करें आपके शहर में लेटेस्ट रेट
- ब्रेंट क्रूड ऑयल 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर है
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.39 रुपए प्रति लीटर है
- जयपुर में पेट्रोल 104.41 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट अपडेट कर दिए हैं। जिसके अनुसार आज (06 दिसंबर 2024, शुक्रवार) आज भी ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है।
इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज भुवनेश्वर में पेट्रोल 20 पैसे घटकर 101.39 रुपए और डीजल 19 पैसे घटकर 92.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं जयपुर में पेट्रोल 66 पैसे कम होकर 104.41 रुपए और डीजल 60 पैसे गिरकर 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 105.41 रुपए और डीजल 30 पैसे घटकर 92.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 94.69 रुपए और डीजल 14 पैसे महंगा होकर 87.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुड़गांव में भी पेट्रोल और डीजल 11-11 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.07 रुपए और 87.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में नहीं बदली कीमत
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.61 रुपए प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (06 दिसंबर 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 68.19डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
Created On : 6 Dec 2024 4:51 AM