Fuel Price Update: कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर के पार पहुंची, जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत
- गुजरात के अरावली में पेट्रोल 12-12 पैसे सस्ता हुआ
- कर्नाटक के बागलकोट में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता हुआ
- पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 12 पैसे तक महंगा हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर रोज सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अपडेट करती हैं। फिलहाल, कच्चा तेल (Crude Oil) 90 डॉलर के पार जा पहुंचा है। लेकिन देशवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जानकारों का मानना है कि चुनाव से आमजनता की तेब पर कोई भार नहीं बढ़ने वाला। आज (06 अप्रैल 2024, शनिवार) सुबह देशभर में तेल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए गए हैं, जिनमें कंपनियों की ओर से कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
अगर नजर डालें देश के महानगरों पर तो यहां ईंधन के रेट ज्यों के त्यों बने हुए हैं। लेकिन, कई अन्य शहरों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में यदि आप गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं तो, एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर जान लें।
इन शहरों में बदल गई ईंधन की कीमत
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, गुजरात के अरावली में पेट्रोल और डीजल 12-12 पैसे कम होकर 95.06 रुपए और डीजल 90.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं कर्नाटक के बागलकोट में पेट्रोल और डीजल 3-3 पैसे कम होकर क्रमश: 100.50 रुपए और 86.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, इसके विपरीत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पेट्रोल 76 पैसा बढ़कर 102.59 रुपए और डीजल 75 पैसे बढ़कर 95.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 104.28 रुपए और डीजल 11 पैसे बढ़कर 91.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
यहां नहीं हुआ कोई फेरबदल
आज नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चैन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
कच्चे तेल की कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (06 अप्रैल 2024) डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 86.73 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल भी 90.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
Created On :   6 April 2024 9:44 AM IST