Fuel Price Update: उप्र में महंगा हुआ ईंधन, इन राज्यों में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट
- बिहार के पट्रना में पेट्रोल घटकर 107.59 रुपए हो गया
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है
- उप्र की राजधानी में पेट्रोल 96.59 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज यानि कि (04 मार्च 2024) सोमवार की सुबह देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने अपनी ओर से ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 2 साल से भी अधिक समय से कंपनियों की ओर से कोई फेरबदल तेल के दाम में नहीं किया गया।
हालांकि, केंद्र सरकार 22 मई 2022 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। माना जा रहा है कि, लोकसभा के पहले भरी ऐसी ही राहत मिल सकती है। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बदल गईं ईंधन की कीमतें
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज बिहार के पट्रना में पेट्रोल 107.76 से घटकर 107.59 रुपए और डीजल 94.52 से कम होकर 94.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए से कम होकर 96.59 रुपए और डीजल 90.08 रुपए से कम होकर 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। जबकि, भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.63 रुपए से कम होकर 103.47 रुपए और डीजल 95.18 रुपए से घटकर 95.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए से घटकर 108.16 रुपए और डीजल 93.72 रुपए से कम होकर 93.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 109.63 रुपए से कम होकर 109.42 रुपए और डीजल 98.43 रुपए से घटकर 98.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जबकि, उप्र की राजधानी लखनऊ में ईंधन महंगा हो गया है। यहां पेट्रोल 96.43 से बढ़कर 96.59 रुपए और डीजल 89.63 रुपए से बढ़कर 89.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुड़गांव में पेट्रोल 97.01 रुपए से महंगा होकर 97.03 रुपए और डीजल 89.88 रुपए से बढ़कर 89.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Created On :   4 March 2024 10:57 AM IST