Fuel Price Update: कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी, जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना हुआ असर

कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी, जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना हुआ असर
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.68 डॉलर प्रति बैरल है
  • नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपए प्रति लीटर है
  • जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपए प्रति लीटर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों पर आधारित होती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं। वहीं मई महीने की शुरुआत होते ही क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी देखी गई है, जो कि अप्रैल के आखिरी 15 दिन में 90 डॉलर प्रति बैरल के पार तक पहुंच गई थीं। इस बीच पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें देश में जारी कर दी गई हैं।

फिलहाल, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (02 मई 2024, गुरुवार) कोई भी फेरबदल अपनी ओर से ईंधन के रेट में नहीं किया है। बता दें कि, यह हालात करीब 3 साल से भी अधिक समय से बने हुए हैं। जब कंपनियों ने कोई हस्तक्षेप ईंधन के रेट में नहीं किया है। हालांकि, लोकल बॉड टैक्स के चलते कई राज्यों में ईंधन के भाव में उतार- चढ़ाव बना रहता है, आइए जानते हैं आज के ताजा रेट...

इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव

आज नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपए और डीजल 87.94 रुपए प्रति लीटर है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपए और डीजल 88.03 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपए और डीजल 82.38 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपए और डीजल 95.63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। जबकि, पटना: पेट्रोल 105.16 रुपए और डीजल 92.03 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

महानगरों में क्या हैं पेट्रोल की कीमत?

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए और डीजल की कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए और डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude oil) की तो कीमत की तो इसमें गिरावट का सिलसिला जारी है और अब ये 84 डॉलर तक गिर गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (02 मई 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Created On :   2 May 2024 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story