Fuel Price Update: पेट्रोल- डीजल की ताजा रेट हुए जारी, यहां जानें आपके शहर में कितनी चुकानी होगी कीमत
- ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
- गुड़गांव में पेट्रोल 97.01 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा
- पटना में पेट्रोल घटकर 107.50 रुपए हो गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार केंद्र सरकार की ओर से 22 मई 2022 को ईंधन की कीमतों में संशोधन किया गया था। इसके बाद से आज (01 मार्च 2024, शुक्रवार) तक कंपनियों की ओर से ईंधन के भाव स्थिर रखे गए हैं।
हालांकि, राज्य स्तर पर लगने वाले भिन्न लोकल बॉडी टैक्स के चलते कुछ राज्यों में ईंधन सस्ता होता है, तो कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। बात करें आज की तो झारखंड, कर्नाटक और तेलंगाना में ईंधन की कीमतों में कमी देखी गई है, वहीं छत्तीसगढ़, बिहार और असम समेत कुछ राज्यों में कीमतें घटी हैं। आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट...
यहां रेट में उतार- चढ़ाव आया
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज गुड़गांव में पेट्रोल 96.77 रुपए से बढ़कर 97.01 रुपए और डीजल 89.65 रुपए से बढ़कर 89.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपए से चढ़कर 96.76 रुपए और डीजल 89.82 रुपए से बढ़कर 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.18 रुपए से महंगा होकर 103.19 रुपए और डीजल रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। उप्र की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल 96.47 रुपए से बढ़कर 96.62 रुपए और डीजल 89.66 रुपए से बढ़कर 89.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जबकि, बिहार के पटना में पेट्रोल 107.50 रुपए से घटकर 107.24 रुपए और डीजल 94.28 रुपए से घटकर 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 110.02 रुपए से कम होकर 109.73 रुपए और डीजल 98.80 रुपए से घटकर 98.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमत
वहीं बात करें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की तो, क्रूड ऑयल एक बार फिर से 83 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है। 01 मार्च 2024 (शुक्रवार) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है।
Created On :   1 March 2024 10:57 AM IST