स्कूटर: TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट दमदार स्टाइल और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 73700 रुपए से शुरू
- TVS Jupiter 110 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है
- इस स्कूटर में 113.3 सीसी इंजन दिया गया है
- इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने आखिरकार अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 (Jupiter 110) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। करीब एक दशक के बाद कंपनी ने इस स्कूटर को नया रूप दिया है। जिसमें कई सारे फीचर्स और अपडेट को शामिल किया गया है। बात करें कीमत की तो, नए Jupiter 110 को 73700 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियों के बारे में...
वेरिएंट और कलर
TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट्स स्मार्टएक्सोनेक्ट डिस्क, स्मार्टएक्सोनेक्ट ड्रम, ड्रम अलॉय और ड्रम के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं यह 6 रंगों में उपलब्ध होगा।, जिसमें दो नए रंग भी शामिल हैं। साथ ही इसमें अब और भी पावरफुल इंजन दिया गया है।
पहले दो वेरिएंट तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिनमें डॉन ब्लू, गैलेक्टिक कॉपर मैट और स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस शामिल हैं। वहीं, ड्रम अलॉय और ड्रम वैरिएंट चार रंगों में उपलब्ध हैं, इनमें स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेट्योर रेड ग्लॉस शामिल हैं।
डायमेंशन
TVS Jupiter 110 की लंबाई 1848 एमएम, चौड़ाई 665 एमएम, ऊंचाई 1158 एमएम रखी गई है। इसका व्हीलबेस 1275 एमएम है और सीट की लंबाई 756 एमएम रखी गई है।
फीचर्स
नए Jupiter 110 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल, डिस्टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, वॉयस असिस्ट, फॉलो मी हेडलैंप और टर्न सिग्नल लैंप रीसेट के अलावा बेहतर एवरेज के लिए इसमें आईएसएस और आईगो असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एप के जरिए स्कूटर की पूरी जानकारी मिल जाती है, साथ ही यहीं से इसे सर्विस के लिए भी बुक भी किया जा सकता है।
इसमें इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स दी गई हैं। स्कूटर में 12 इंच के टायर के साथ ही स्टील रिम और अलॉय व्हील्स का विकल्प दिया गया है। इसके फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
इंजन और पावर
इस स्कूटर में 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसमें स्पार्क इग्निशन के अलावा सीवीटी और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक मिल जाती है।
Created On :   23 Aug 2024 12:52 PM IST