टोयोटा की सस्ती एसयूवी: Toyota Urban Cruiser Taisor भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.73 लाख रुपए

Toyota Urban Cruiser Taisor भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.73 लाख रुपए
  • Toyota Taisor को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है
  • इसकी बुकिंग 11,000 रुपए के साथ शुरू हो चुकी है
  • पेट्रोल इंजन के साथ टर्बो और सीएनजी का विकल्प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने आखिरकार भारत में अपनी सबसे अफोर्डेबल एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम अर्बन क्रूजर टैसर (Urban Cruiser Taisor) है। इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी बुकिंग 11,000 रुपए के साथ शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी मई 2024 से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो, कंपनी ने इसे 7.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

आपको बता दें कि, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser Taisor मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) का रीबैज वेरिएंट है। हालांकि, इसे नया लुक देने के लिए फ्रंट को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

डिजाइन और एक्सटीरियर

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का डायमेंशन फ्रोंक्स के समान ही है। इसमें अपडेट बंपर के साथ हनीकॉम्ब मेश ग्रिल और सेंटर में टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRL दिए गए हैं। वहीं रियर में अपडेट कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स सेट दिया गया है। इसमें अलग-अलग स्टाइल वाले 16-इंच व्हील दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

टैसर का केबिन और डैशबोर्ड लेआउट मारुति फ्रोंक्स जैसा ही है, सिवाय टोयोटा बैजिंग के, जो स्टीयरिंग व्हील पर मिलता है। यहां तक कि इसमें फ्रोंक्स के समान ब्लैक और मैरून केबिन थीम दी गई है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से इस कूप-स्टाइल सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

नई टोयोटा टैसर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला इंजन 90hp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है, और इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या वैकल्पिक AMT का विकल्प मिलता है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 100hp पावर और 148 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। टोयोटा NA इंजन के साथ CNG विकल्प भी दे रही है।

Created On :   3 April 2024 11:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story