MPV: Toyota Innova Hycross की बुकिंग पर फिर लगी अस्थाई रोक, जानिए क्या है कारण?
- टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट पर लगी रोक
- ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट हैं शामिल
- भारी मांग के कारण कंपनी ने लगाई रोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने एक बार फिर से अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस (Innova HyCross Hybrid) की बुकिंग पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह रोक टॉप-ऑफ-द-लाइन ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट के लिए है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपनी इस गाड़ी की बुकिंग को रोका है। इससे पहले भी टोयोटा इस एमपीवी पर कई बार रोक लगा चुकी है।
बता दें कि, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने दिसंबर 2022 में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया था और कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है। फिलहाल, जानते हैं Toyota Innova Hycross की बुकिंग बंद होने का कारण और इसकी खूबियां...
क्या है बुकिंग पर रोक का कारण?
Toyota Innova Hycross की बुकिंग पर अस्थाई रोक का कारण है इसकी भारतीय बाजार में भारी मांग, जिसके चलते कंपनी ने अप्रैल 2023 में इस एमपीवी के टॉप-ऑफ-द-लाइन ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट के लिए बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी थी। इसके ठीक एक साल बाद अप्रैल 2024 में बुकिंग फिर से शुरू की गई। लेकिन, सिर्फ एक महीने के बाद ही टोयोटा को टॉप-स्पेक हाइब्रिड वेरिएंट के लिए अस्थायी रूप से बुकिंग पर रोक लगाना पड़ी है।
इस वेरिएंट के लिए कर सकते हैं बुकिंग
हालांकि, कंपनी ने Toyota Innova Hycross के अन्य वेरिएंट की बुकिंग को ओपन रखा है।इच्छुक ग्राहक अभी भी मिड-स्पेक VX और VX (O) हाइब्रिड बुक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग राशि 50,000 रुपए निर्धारित की है। वहीं इन दोनों वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड भी 3 महीने के करीब है।
न्यू वेरिएंट किया था लॉन्च
आपको बता दें कि, बीते महीने ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा हाइक्रॉस रेंज में एक नया वेरिएंट GX(O) जोड़ा था। इसकी कीमत 20.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है। यह वेरिएंट GX ट्रिम से ऊपर है और इसकी कीमत GX वेरिएंट से 1 लाख रुपए ज्यादा है। इस वेरिएंट में 7 और 8-सीटर दोनों विकल्प मिलते हैं।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस GX(O) वेरिएंट सात रंगों में मिलता है, इसमें ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, सुपर व्हाइट और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक शामिल है।
Created On :   20 May 2024 4:04 PM IST