MPV: Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट इन जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 21.39 लाख रुपए
- सात सीटर वेरिएंट की कीमत 21.39 लाख रुपए है
- आठ सीटर वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपए है
- Innova Crysta GX Plus में 14 नए फीचर्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बड़ी फेमिली के लिए बड़ी कार की जरुरत को पूरा करने के लिए जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) ने भारतीय बाजार में एमपीवी इनोवा (Innova) को उतारा था, जो एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। हालांकि, वर्ततान में बाजार में कई कंपनियों की 7 सीटर कार मौजूद हैं। ऐसे में अब कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का नया जीएक्स प्लस वेरिएंट (GX Plus variant) लॉन्च कर दिया है। इसमें 8 सीटर का विकल्प दिया गया है।
कंपनी ने Crysta GX Plus वेरिएंट को 14 नए शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। बात करें कीमत की तो, कंपनी ने इसके सात सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 21.39 लाख रुपए रखी गई है। जबकि, इसके आठ सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 21.44 लाख रुपए है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
इन रंगों में होगी उपलब्ध
नई Innova Crysta GX Plus पांच नए रंग विकल्प के साथ उपलब्ध कराई गई है। जिनमें सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक माइका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं।
मिले ये शानदार फीचर्स
नए प्लस वेरिएंट में GX वेरिएंट की तुलना में 14 फीचर्स ज्यादा दिए हैं। इनमें 7 और 8 सीटिंग ऑप्शन के अलावा रियर कैमरा, ऑटो-फोर्ड मिरर, डीवीआर, डैश कैम, वुडन पैनल और प्रीमियम फैब्रिक सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। नए वेरिएंट में डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंजन और पावर
क्रिस्टा के जीएक्स प्लस वेरिएंट में इंजन के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 2.4 लीटर डीज इंजन को बरकरार रखा गया है। यह इंजन 148bhp की अधिकतम पावर और 343 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
Created On :   6 May 2024 5:13 PM IST