कार सेलिंग रिपोर्ट: टाटा पंच ने मारुति की स्विफ्ट और वैगनआर के छुड़ाए छक्के, बिक्री के मामले में नेक्सन भी कम नहीं

टाटा पंच ने मारुति की स्विफ्ट और वैगनआर के छुड़ाए छक्के, बिक्री के मामले में नेक्सन भी कम नहीं
  • टॉप 5 में मारुति सुजुकी डिजायर का नाम है
  • तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही है
  • टाटा पंच 17,978 यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स नई तकनीक और मजबूती के दम पर लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। कंपनी ने सबसे छोटी कार पंच ने बिक्री के मामले में मारुति की स्विफ्ट और वेगनआर की हालत खराब कर दी है। दरअसल, जनवरी 2024 की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है। जिसके अनुसार, महज 6 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली टाटा पंच (Tata Punch) दूसरे पायदान पर आ गई है। वहीं टाटा नेक्सन (Tata Nexon) भी टॉप 4 पर है।

बता दें कि, टाटा की कुल वाहन बिक्री में सबसे अधिक योगदान इन दो गाड़ियों (नेक्सन और पंच) का है। ये दोनों ही गाड़ियां टाटा मोटर्स के लिए चेंज मेकर्स साबित हुई हैं। आइए जानते हैं जनवरी की टॉप 5 सेलिंग कार्स के बारे में...

जनवरी 2024 की टॉप 5 सेलिंग कार

जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी की बलेनो टॉप सेलिंग कार बनी। बलेनो को 19,630 ग्राहकों ने खरीदा। बलेनो की बिक्री में बीते साल की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2023 में बलेनो की 16,357 यूनिट बिकी थी। जबकि, बीते माह दिसंबर 2023 में इसे महज 10,669 लोगों ने खरीदा था।

जनवरी 2024 में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर टाटा पंच का नाम आया है। टाटा पंच ने बीते महीने कुल 17,978 यूनिट कार की बिक्री की। यदि सालाना आंकड़ों पर गौर करें तो पंच की बिक्री में 50 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। जनवरी, 2023 में टाटा पंच की कुल बिक्री 12,006 यूनिट रही थी।

जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही है। मारुति सुजुकी वैगनआर ने जनवरी महीने में कुल 17,756 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, मारुति वैगन एलआर ने जनवरी, 2023 में कुल 20,466 यूनिट कार की बिक्री की थी।

जनवरी की टॉप सेलिंग कारों की इस लिस्ट में 10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल टाटा नेक्सन चौथे नंबर पर रही। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 17,182 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि टॉप 5 में मारुति सुजुकी डिजायर का नाम है। इस कार ने पिछले महीने कुल 16,773 यूनिट कार की बिक्री की।

Created On :   9 Feb 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story