कीमत में बढ़ोतरी: टाटा नेक्सॉन की कीमत में हुआ इजाफा, जाानें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की नई प्राइज लिस्ट
- बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6 हजार रुपए तक बढ़ गई
- डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 11.10 लाख से शुरू
- फुल टंकी करने पर 44 लीटर का तेल भरा जा सकता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन (Tata Nexon) की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमतें 20 हजार रुपए तक बढ़ा दी हैं। बता दें कि, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को कंपनी ने बीते साल में लॉन्च किया था। इसके बाद से यह पहली बार है जब इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट के कितने बढ़े दाम? और कितना दमदार है इस एसयूवी का इंजन? आइए जानते हैं।
किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत
टाटा नेक्सॉन के बेस मॉडल स्मार्ट की एक्स शोरूम कीमत 6 हजार रुपए तक बढ़ गई हैं। जिसके बाद मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट्स की नई एक्स शोरूम प्राइस 8.15 लाख रुपए से शुरू होकर 13.60 लाख रुपए हो गई है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक हो गई है। जबकि इसके डीसीए ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 12.30 लाख रुपए से शुरू होकर 14.80 लाख रुपए तक जाती है।
बात करें डीजल वेरिएंट की तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाले डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपए तक हो गई है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल वेरिएंट्स की कीमत अब 13.10 लाख रुपए से शुरू होकर 15.60 लाख रुपए तक हो गई है।
इंजन और पावर
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहला 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5500 rpm पर 88.2 बीएस की मैक्सिमम पावर और 170 nM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 3750rpm पर 84.5 बीएस की पावर और 260 nM का टॉर्क जनरेट करता है।
पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड MT/AMT, 7 स्पीड DCA का विकल्प मिलता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। फुल टंकी करने पर 44 लीटर का तेल भरा जा सकता है।
Created On :   6 Feb 2024 2:37 PM IST